Kolkata Silicone Statue: मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी दिवंगत पत्नी के प्यार में दुनिया का सातवां अजूबा यानी ताज महल (Taj Mahal) बनवा दिया. तब से आज तक इसकी मिसालें दी जाती हैं. हालांकि ऐसा ही एक मामला अब कोलकाता (Kolkata) से सामने आया है. यहां तापस शांडिल्य नाम के शख्स ने करीब ₹2.5 लाख खर्च करके अपने घर में अपनी दिवंगत पत्नी इंद्राणी की याद में सिलिकॉन की मूर्ति बनवाई है.
कोरोना के चलते जान गंवाने वाली महिला की मूर्ति
इस मूर्ति का वज़न 30-किलोग्राम है जिसे सोफे पर स्थापित किया गया है. खास बात यह है कि 2021 में कोरोना के चलते जान गंवाने वाली महिला की मूर्ति को उनके सोने के गहने पहनाए गए हैं. अब पत्नी की सिलिकॉन की मूर्ति के साथ पति की तस्वीर भी वायरल हो रही है.