महाराष्ट्र (Maharastra) के कोल्हापुर में हिन्दू संगठनों (Hindu organisations) के विरोध प्रदर्शन के बीच जमकर हंगामा हुआ..औरंगजेब की तारीफ में (reference to Aurangzeb) व्हाट्सएप स्टेटस लगाए जाने के बाद ये हंगामा शुरू हुआ. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर पथराव किया और दुकानों में तोड़फोड़ की. इसके बाद पुलिस (Police in Kolhapur) ने प्रदर्शनकारियों पर एक्शन लिया. कई जगहों पर लाठीचार्ज किया गया और आंसू गैस के गोले छोड़े गए. बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर जमा हो गये थे और उनकी मांग थी कि औरंगजेब की तारीफ करनेवाले व्हाट्सएप स्टेटस को वायरल करने और उसे बनाने वाले लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
इस मांग को लेकर कई संगठनों ने कोल्हापुर बंद का आह्वान किया था इस दौरान प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर गए और जम कर हंगामा किया. इलाके में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिसबल इलाके में तनाव किया गया है. पुलिस की टीमें लगातार गश्त लगा रही हैं. इलाके पर डीजीपी की पूरी नजर है. दरअसल व्हाट्सएप स्टेटस डालनेवाले तीन नाबालिग लड़कों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.