पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ स्वतंत्र जांच का आदेश दिए जाने की अपील की है. अपने पत्र में चन्नी ने लिखा कि कुमार विश्वास की ओर से किए गए दावे को आधार बनाकर निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए. पंजाबवासियों ने अलगाववाद की भारी कीमत चुकाई है. उन्होंने आगे लिखा कि पीएम को हर पंजाबी की चिंता को दूर करने की जरूरत है.
UP-बिहार के 'भईये' के पेंच में फंसे Channi, केजरीवाल बोले- Priyanka भी यूपी से आती हैं
बता दें कि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने हाल में न्यूज़ एजेंसी ANI को बताया था कि 2017 के विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने मुझसे कहा था कि वह या तो पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या खालिस्तान के पहले प्रधानमंत्री बनेंगे. इसपर बढ़ते विवाद के बीच दिल्ली के सीएम ने बिना किसी का नाम लिए ट्वीट किया कि पंजाब के लोगों द्वारा आप पर बरसाया जा रहा प्यार उन साजिशों पर विजय प्राप्त करेगा जो हमारे प्रतिद्वंद्वी हमारे खिलाफ रच रहे हैं। इस बार पंजाब का आम आदमी जीतेगा.