KGMU Fire: लखनऊ के (King George's Medical University) किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के कार्डियोलॉजी विभाग (Cardiology Department) के निर्माणाधीन भवन में आग (fire) लग गई है . आग की लपटें दूर दूर से दिखाई दे रही है. आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. आग लगने के बाद कार्डियोलॉजी विभाग के निर्माणाधीन भवन के आसपास अफरातफरी मच गई. आनन फानन में फायर ब्रिगेड को फोन कॉल किया गया. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू किया. केजीएमयू की इस बिल्डिंग को अभी ऑपरेशनल नहीं बनाया गया है. इसलिए कोई मरीज यहां मौजूद नहीं था. अब तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है. प्रारंभिक जांच में आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
Odisha Train Accident: बालासोर रेल हादसे ने उजाड़े कई परिवार, बुजुर्ग के दो बेटे और दामाद की हुई मौत
पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद है. आसपास फैल रहे धुएं से बचाने के लिए मरीजों को शिफ्ट किया जा रहा है. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों का मानना है कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा.