Kerala Train Fire Incident: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने चलती ट्रेन में आगजनी की घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. राज्य के कोझिकोड जिले में बीती रात को हुई इस घटना में एक शिशु समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी. घटना Alappuzha-Kannur Main Executive Express के D1 डिब्बे में रात करीब 10 बजे हुई.
रविवार रात को Alappuzha-Kannur Main Executive Express के एक डिब्बे के अंदर लोगों को आग लगाने वाले आरोपी शख्स की अभी पहचान नहीं हो पाई है और मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
हालांकि, पुलिस ने शक जताया है कि आरोपी उत्तर भारतीय है और उसने साजिश रचकर घटना को अंजाम दिया, क्योंकि उसके बैग में एक बोतल में पेट्रोल था.
रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि कुछ अन्य एजेंसियां भी मामले में जांच कर रही हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि मामले का आतंकवाद से संबंध है या नहीं. आरोपी का स्केच पुलिस ने जारी कर दिया है.
ये भी देखें- Kerala Robotic Elephant: केरल के मंदिर में हाथी की जगह 'रोबोट' करेंगे धार्मिक अनुष्ठान!