कहावत है कि ऊपर वाला जब भी देता है तो छप्पड़ फाड़ कर देता है...कुछ ऐसी ही मिसाल सामने आई केरल के कोट्टयम जिले से...यहां के कुदायमपडी निवासी पेंटिंग मजदूर सदानंदन की किस्मत राज्य सरकार की क्रिसमस-न्यू ईयर लॉटरी ने बदल दी. सदानंदन ने 12 करोड़ की लॉटरी जीती...खास बात ये है कि उसने महज पांच घंटे पहले ही इसे खरीदा था.
XG 218582 नंबर वाले लॉटरी टिकट ने सदानंदन के लिए सबकुछ आनंदमय कर दिया. उसने बताया कि पास के बाजार से मीट खरीदने के लिए जाते वक्त उसने ये टिकट खरीदा था. यह टिकट कोट्टायम शहर के एक लॉटरी एजेंट बिजी वर्गीज ने कुडेमपाडी के पास पांडवम में लॉटरी विक्रेता सेलवन को बेचा था. सदानंदन ने कहा कि लॉटरी में मिली इस रकम से मैं अपने बच्चों के भविष्य का ख्याल रखूंगा.
इससे पहले सितंबर, 2021 में केरल के एक ऑटो चालक ने भी 12 करोड़ की बंपर लॉटरी जीती थी। ऑटो चालक ने फैंसी लॉटरी टिकट के जरिये यह शानदार रकम जीती थी.