Kerala: केरल में एक युवक ने फिल्मी हीरो जैसा काम किया है. इस शख्स ने ट्रक (truck was burning on the road) में लगी आग को बड़े हादसे में बदलने से बचा लिया है. दरअसल कोझिकोड (Kozhikode News) जिले में भूसे से भरे एक ट्रक में आग पकड़ गई. आग इतनी भयानक थी कि उससे पूरा ट्रक जलने और डीजल टैंक में विस्फोट होने पर आसपास मौजूद लोगों के भी चपेट में आने का खतरा पैदा हो गया. जिसके बाद अपनी जान बचाने के लिए ड्राइवर बीच सड़क पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया.
लेकिन मौके पर मौजूद 45 साल के शाहजी वर्गीस ने सूझबूझ से काम लेते हुए तत्काल ट्रक में चढ़कर स्टेयरिंग संभाल लिया. शाहजी वर्गीस ने इस ट्रक को पास ही के एक खाली मैदान में ले गए, जहां उन्होंने जली हुई बोरियों को ट्रक से खाली कर दिया. इस तरह से शाहजी ने सैंकड़ों लोगों की जान बचा ली.