Kerala blasts: कलामासेरी के कन्वेंशन सेंटर में हुए विस्फोट को लेकर केरल पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है.
केरल पुलिस का कहना है कि डोमिनिक मार्टिन नाम के एक व्यक्ति ने विस्फोट की जिम्मेदारी ली है और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. उसका कहना है कि वो कोच्चि में हुए बम विस्फोट के लिए जिम्मेदार है, उसने कुछ सबूत सौंपे हैं जिनकी हम जांच कर रहे हैं. वह यहोवा के साक्षी चर्च का सदस्य होने का दावा करता है
इस बीच केरल के कन्नूर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. यहां लोगों के सामानों की चेंकिंग की जा रही है साथ ही लोगों से पूछताछ की जा रही है.
Kerala blasts:केरल में धमाके को लेकर सोमवार को होगी सर्वदलीय बैठक, राज्यपाल ने कही ये बात