आप के पूर्व नेता कुमार विश्वास (Kumar Vishwash) के आरोपों के बाद खालिस्तानी संगठन (Khalistani Organisation) से कथित रिश्तों को लेकर सवालों में घिरे दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपने अंदाज में पलटवार किया है. दरअसल, सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में 12,430 स्मार्ट क्लासरूम का उद्धटन करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से देश के कई बड़े नेता मुझे आतंकवादी कहते हैं.
उन्हेंने कहा कि इस बात पर मुझे हंसी आती है. लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि ये लोग जिसे आतंकवादी पुकार रहे हैं, वही आज 12,430 क्लासरूम को देश को समर्पित किया है. बता दें कि सीएम केजरीवल सरकार ने दिल्ली के 240 सरकारी स्कूलों में इन क्लासरूम को बनवाया है.
गौरतलब है कि आप के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने हाल ही में दावा किया कि अरविंद केजरीवाल ने उनसे कहा था कि एक दिन या तो वह पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या एक स्वतंत्र राष्ट्र (खालिस्तान) के पहले प्रधानमंत्री बनेंगे. इसके बाद से ही ये विवाद तूल पकड़ता जा रहा है.