Kashmiri Pandit Rahul Bhat Killed: जम्मू-कश्मीर के बडगाम (Budgam, Jammu Kashmir) में राहुल भट्ट नाम के कश्मीरी पंडित को आतंकियों ने गोली मार दी. जानकारी के मुताबिक सरकारी क्लर्क राहुल भट्ट पर उस वक्त गोलियां बरसाई गईं जब वे चदूरा तहसील कार्यालय में काम कर रहे थे.
ये भी पढ़ें| Taj Mahal controversy : HC ने याचिकाकर्ता को फटकारा, कहा- पहले जाकर ताजमहल का इतिहास पढ़ो
वहीं, कश्मीर पुलिस ने बताया कि राहुल भट्ट को इलाज के लिए तुरंत श्रीनगर के SMHS अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. शुरुआती जांच के बाद पुलिस का कहना है कि इस जघन्य हत्याकांड को 2 आतंकवादियों ने अंजाम दिया.
इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन 'कश्मीर टाइगर्स' (Kashmir Tigers) ने ली है.