Karnataka News: कर्नाटक में बीजेपी नेता की हत्या (murdered) का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब एक और निर्मम हत्या ने हड़कंप मचा दिया. यहां मेंगलुरु (Mangaluru) के सूरतकल (Suratkal) जिले में अज्ञात लोगों ने एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी. मृतक का नाम फाजिल ( Fazil's) बताया जा रहा है. इस हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कुछ लोग दुकान के बाहर निकलते ही फाजिल पर धारदार हथियार से हमला कर देते हैं. हमले के वक्त फाजिल एक दुकान के बाहर मौजूद था. आनन-फानन में फाजिल को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: साजिश के तहत हुई थी दिल्ली हिंसा! 45 आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट जारी
तीन दिनों में हुई इस तरह की दूसरी घटना से लोग सकते में हैं. हालात तनावपूर्ण होते देख मेंगलुरु जिले के सूरतकल और आसपास के इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. साथ ही प्रशासन ने कस्बे के मुस्लिमों से जुमे की नमाज अपने घरों में ही अदा करने की अपील की है.