Kanpur: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी नदीम से पूछताछ के आधार पर UP ATS को एक और सफलता हाथ लगी है. UP ATS ने जैश ए मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) से जुड़े एक और आतंकी हबीबुल उर्फ सैफुल्लाह (Habibul) को कानपुर से गिरफ्तार किया है. हबीबुल यूपी के फतेहपुर का रहने वाला 19 साल का युवक है. हबीबुल ने स्वीकार किया कि वह नदीम को जानता है और दोनों एक ही आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से जुड़े हुए हैं.
हबीबुल वर्चुअल ID बनाने में एक्सपर्ट है और उसी ने नदीम सहित कई पाकिस्तानी एवं अफगानिस्तानी (Pakistan and Afghanistan) आतंकियों को लगभग 50 वर्चुअल आईडी बना कर दी है. हबीबुल सोशल मीडिया के माध्यमों जैसे टेलीग्राम, वॉट्सऐप, फेसबुक मैसेंजर आदि के जरिए पाकिस्तान और अफगानिस्तान के हैंडलर से जुड़ा था.
यह भी पढ़ें: Nupur Sharma : जैश-ए-मुहम्मद का आतंकी गिरफ्तार, नूपुर शर्मा को मारने की थी साजिश
UP ATS के मुताबिक, हबीबुल उर्फ सैफुल्लाह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर UP-उत्तराखंड में नया मॉड्यूल बना रहा था. हबीबुल इस्लाम ने इसकी जिम्मेदारी नदीम को दी थी.
जैश ए मोहम्मद और तहरीक ए तालिबान, पाकिस्तान से जुड़े आतंकी और नूपुर शर्मा की हत्या की साजिश रचने के आरोपी मोहम्मद नदीम को शनिवार को रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. मजिस्ट्रेट ने नदीम को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है.