कर्नाटक बंद के दौरान टाउन हॉल पुलिस ने कन्नड़ समर्थक वतल नागराज को हिरासत में ले लिया है. वतल नागराज कन्नड़ समर्थक कार्यकर्ता हैं. जब पुलिस वतल नागराज को हिरासत में ले रही थी उसी दौरान अन्य कार्यकर्ता पुलिस की कार्यवाही का विरोध करने लगे.
इस दौरान पुलिस और कन्नड़ समर्थकों के बीच झड़प भी दिखी. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने वतल नागराज समेत अन्य कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले ही लिया.
बता दें कि कावेरी जल विवाद के मुद्दे पर कर्नाटक बंद का आह्नान किया गया है. इस दौरान कर्नाटक के कई जिलों में धारा 144 लागू की गई है वहीं स्कूल-कॉलेज भी इस दौरान बंद रहेंगे. कर्नाटक बंद के दौरान लोग सड़कों पर उतरे और उन्होंने अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया.
कर्नाटक विरोध के चलते करीब 44 फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं. खबरों की मानें तो प्रदर्शनकारी एयरपोर्ट तक पहुंचे थे. वहीं सड़क यातायात भी बुरी तरह प्रभावित है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया के अंदर प्रवेश लेने की कोशिश करते समय 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
Karnataka Bandh: कर्नाटक बंद के बीच ठप पड़ा सड़क से लेकर हवाई यातायात, 44 फ्लाइट्स कैंसिल