दिल्ली (Delhi) के कंझावला केस (Kanjhawala Case) में फरार चल रहे दो में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने पूरे मामले में आशुतोष नाम के 6ठे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आशुतोष उसी बलेनो कार (Baleno Car) का मालिक है, जिससे एक्सीडेंट (Accident) को अंजाम दिया गया था. खबर के मुताबिक आशुतोष ने ही अमित को गाड़ी दी थी, लेकिन वो इस बात को पुलिस से छिपा रहा था. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने इससे पहले 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. फिलहाल अंकुश खन्ना नाम का एक आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.
इसे भी पढ़ें: Kanjhawala case: 5 नहीं सात दरिंदों ने दिया कंझावला कांड को अंजाम, दिल्ली पुलिस ने किया अहम खुलासा
बता दें कि दिल्ली के कंझावला इलाके में नए साल के दिन सुबह करीब 4 बजे एक लड़की का शव नग्न हालत में मिला था. कार के करीब 12 किमी तक घसीटे जाने से उसके शव क्षत विक्षत हो गए थे.