जोशीमठ (Joshimath) के बचाव के लिए एक ओर जहां 100 दिनों का महायज्ञ (Mahayagya) शुरू हो गया है वहीं पीड़ितों (victims) ने पीएम मोदी (PM Modi)से सभी राहत और बचाव कार्य अपने हाथों में लेने का अनुरोध किया है. जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति ने राहत कार्य धीमा होने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री मोदी से राहत पुनर्वास और जोशीमठ की सुरक्षा का काम व्यक्तिगत तौर पर देखने का अनुरोध किया है.
Joshimath sinking: सुप्रीम कोर्ट नहीं करेगा जोशीमठ संकट पर सुनवाई, क्यों हाई कोर्ट जाने की दी सलाह?
इनका कहना है कि राज्य सरकार ने पहले से दी जा रही चेतावनियों को अनदेखा किया इसलिए आज जोशीमठ की ये स्थिति है. वहीं दूसरी ओर सीएम धामी ने राहत कार्य तेज गति से चलने की बात कही है उनका कहना है कि जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव के दृष्टिगत राज्य सरकार की ओर से ₹2.85 करोड़ से अधिक की धनराशि 190 प्रभावित परिवारों को अन्तरिम राहत के तौर पर वितरित की गई है साथ ही अभी तक 400 मकानों का क्षति आकलन किया जा चुका है.