उत्तराखंड के चमोली (Chamoli) जिले में शुक्रवार को एक हादसे में 12 लोगों की जान चली गई, जबकि 3 लोग घायल हैं. मृतकों में चालक के साथ दो सगे भाई भी शामिल हैं. पूरा मामला चमोली जिले के जोशीमठ (Joshimath Accident) विकासखंड का है. जहां एक ओवरलोड यात्री वाहन टाटा सूमो करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे के वक्त टाटा सूमो (Tata Sumo Accident) में करीब 16 यात्री सवार थे. ये हादसा शुक्रवार शाम करीब 4 बजे जोशीमठ इलाके के उरग्राम में हुआ.
Shraddha murder case: आफताब का 5 दिनों में होगा नार्को टेस्ट, रोहिणी की फॉरेंसिक लैब में होगा टेस्ट
मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
हादसे के वक्त 10 सीटर टाटा सूमो में करीब 16 लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि पांच यात्री टाटा सूमो की छत पर बैठकर सफर कर रहे थे. वाहन खड़ी चढ़ाई पर नहीं चढ़ पाया. जहां ये हादसा हुआ वहां सड़क कच्ची है और इसका कुछ हिस्सा निर्माणाधीन है. जिसपर अभी वाहनों के संचालन की अनुमति नहीं दी गई है. हादसे का शिकार टाटा सूमो दो चेकपोस्ट से होकर गुजरी थी. लेकिन कहीं पर भी उसे नहीं रोका गया. फिलहाल इस मामले में मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.
UP News: मथुरा में यमुना एक्सप्रेस के पास सूटकेस में युवती का शव मिलने से हड़कंप