जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी(JNU) में नॉनवेज खाने (Nonveg Food) और रामनवमी पूजा (Ramnavmi Puja) को लेकर लेफ्ट (Left) और एबीवीपी (ABVP) के छात्रों के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया है. अब दोनों गुटों के बीच मारपीट की खबर आ रही है. इस मारपीट में कई छात्र घायल बताए जा रहे हैं. लेफ्ट विंग के छात्रों का आरोप है कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें नॉन वेज फूड खाने से रोका. छात्रों (Students) ने यह भी आरोप लगाया कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कावेरी हॉस्टल के मेस सचिव से मारपीट भी की.
वहीं एबीवीपी ने आरोप लगाया कि लेफ्ट विंग के छात्र कावेरी हॉस्टल में रामनवमी की पूजा नहीं करने दे रहे हैं. उधर, इस फूड कॉन्ट्रोवर्सी पर यूनिवर्सिटी की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है. यूनिवर्सिटी की ओर से कहा गया है कि जेएनयू कैंपस के मेस में किसी भी धर्म के लिए खाने-पीने के लिए कोई पाबंदी नहीं है.. चाहे रमजान हो या रामनवमी... हर कोई इसे अपने तरीके से मना सकता है. साथ ही यह भी कहा गया है कि किसी के भी पहनावे पर, खाने पर और आस्था पर रोक टोक नहीं कर सकते हैं. सभी लोग अपने हिसाब से अपने धर्म का पालन करते हैं. मेस स्टूडेंट कमेटी चलाती है और मेन्यू वही तय करते हैं.