देश की सबसे नंबर वन यूनिवर्सिटी जेएनयू (Jawaharlal Nehru University) एक बार फिर मार-पीट को लेकर सुर्खियों में है. खबर है कि सोमवार शाम को स्टूडेंट्स यहां स्कॉलरशिप लेने पहुंचे थे. इस दौरान यहां मौजूद गार्ड के साथ छात्रों की झड़प हो गई. घटना की तस्वीरें सामने आ चुकी है. जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जेएनयू (JNU) छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मारपीट हो रही है.
घटना में यूनिवर्सिटी के कई छात्र और गार्ड घायल
बताया जा रहा है कि फेलोशिप मिलने में हो रही देरी के मुद्दे पर एबीवीपी समर्थित छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन और वित्त अधिकारी का घेराव करने पहुंचे थे. इस दौरान एबीवीवी जेएनयू के छात्रों ने वित्त अधिकारी को दो घंटे तक बंधक भी बनाए रखा. जिसके बाद वहां मौजूद गार्ड के साथ उनकी झड़प हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना में यूनिवर्सिटी के कई छात्र और गार्ड घायल हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: Patna News: पटना में दिखी ADM साहब की 'हिटलरशाही', शिक्षक अभ्यार्थियों का जोरदार प्रदर्शन
ABVP ने घटना को लेकर किया ट्वीट
वहीं ABVP ने घटना को लेकर ट्वीट किया है, जिसमें कहा गया है कि जेएनयू में रेक्टर के भ्रष्टाचार का खुलासा करने के बाद जब एबीवीपी जेएनयू के कार्यकर्ता जेएनयू के छात्रों के वर्षों से ठप छत्रवृति के लिए आंदोलन कर रहे थे तब जेएनयू के सिक्योरिटी गॉर्ड के रूप में तैनात रेक्टर के गुंडों ने छत्रों पर हमला किया.