दिल्ली (Delhi) स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) एक बार फिर विवादों के केंद्र में आ गया है. यहां परिसर की कई इमारतों की दीवारों पर गुरुवार को ब्राह्मण विरोधी नारे (Anti Brahmin Slogans) लिखे गए हैं. इसका फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि यहां की दीवारों पर लिखा है, 'ब्राह्मण परिसर छोड़ो, 'ब्राह्मण भारत छोड़ो' और 'ब्राह्मणों और बनिया, हम तुम्हारे पास बदला लेने आ रहे हैं. उधर RSS और ABVP इसके लिए लेफ्ट पार्टी (Left Party) को जिम्मेदार ठहराया है. उधर जेएनयू (JNU) के वाइस चांसलर (Vice Chancellor) ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है और पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें: Rajasthan News: राजसमंद में खौफनाक कार एक्सीडेंट, 4 साल की बच्ची ने 5 सेकेंड से मौत को दी मात
छात्रों का दावा है कि ब्राह्मण और बनिया समुदाय के खिलाफ नारे लगाए और स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के सेकेंड फ्लोर पर तोड़फोड़ की गई. ABVP की JNU इकाई के रोहित कुमार ने कहा कि ABVP परिसर में वामपंथी गुंडों की ओर से की गई तोड़-फोड़ की निंदा करती है. शैक्षणिक संस्थान का इस्तेमाल बहस और चर्चा के लिए की जानी चाहिए न कि समाज और विद्यार्थियों में वैमनस्य पैदा करने के लिए.