Jharkhand: संबलपुर से जम्मूतवी तक जाने वाली जम्मूतवी एक्सप्रेस (Jammutvi Express train) में लूटपाट (Looting) की खबर है. जानकारी के मुताबिक ये लूटपाट झारखंड के बरवाडीह और लातेहार स्टेशन के बीच हुई है. बदमाशों ने इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी की. जिसमें कई यात्रियों के घायल होने की भी खबर है. लूटपाट की पूरी घटना स्लीपर बोगी एस 9 में हुई है. पुलिस ने बोगी से दो खोखा भी बरामद किया है.
चश्मदीदों के मुताबिक यह घटना शनिवार देर रात की है. जम्मूतवी एक्सप्रेस जैसे ही लातेहार स्टेशन से खुली, कम से कम 6 से 8 अपराधियों ने लूटपाट शुरू कर दिया. उन्होंने 35 से 40 मिनट तक लूटपाट की और बंदूक की नोक पर सबको डरा कर रखा, और बरवाडीह स्टेशन पर ट्रेन के रुकने से पहले ही चेन पुलिंग कर आरोपी फरार हो गए.
वहीं लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने कुछ यात्रियों को पीटा भी था. जो घायल हो गए. जब ट्रेन डालटनगंज स्टेशन पहुंची तो यात्रियों ने ट्रेन से उतरकर हंगामा किया. जिसकी वजह ट्रेन करीब दो घंटे लेट हो गई. घायल यात्रियों को डालटनगंज स्टेशन पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया.