झारखंड के देवघर में एक बड़ा हासदा हो गया है. यहां सिकटिया बैराज पर एक कार के पुल से गिर जाने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई. ये सभी चितरा से गिरिडीह जा रहे थे. दर्दनाक बात यह है कि हादसे में मरने वालों में एक साल का एक मासूम बच्चा भी शामिल है.
बताया जा रहा है कि हादसा गाड़ी का संतुलन बिगड़ने की वजह से हुआ. इस दौरान तेज रफ्तार बोलेरो सड़क किनारे रेलिंग तोड़ते ही बैराज के पास स्थित कैनाल के गहरे पानी में जा गिरी.
हालांकि हादसे की खबर मिलते है स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बचाने की कोशिश में जुट गए, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. सभी पांच लोगों के शवों को बाहर निकाला जा चुका है.