Jammu News: जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (Jammu-Srinagar National Highway) पर शुक्रवार को एक ट्रक झज्जरकोटली इलाके में खाई (Ditch) में गिर गया. जिससे चार लोगों की मौके पर मौत (Death) हो गई.
जानकारी के मुताबिक- यह दुर्घटना झज्जरकोटली इलाके में उस वक्त हुई जब एक ट्रक पुल के डिवाइडर से टकरा गया. हादसे में मारे गए लोगों में ट्रक का चालक और कंडक्टर भी शामिल है.
ये भी पढ़ें: Punjab: पिता, मां और भाई की गोली मारकर हत्या...जानिए क्या था विवाद?
पुलिस ने शवों को जीएमसी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है. मृतकों को पहचानने की कोशिश की जा रही है. बताया जा रहा है कि ट्रक श्रीनगर से राजस्थान की ओर जा रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.