जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी (Rajouri) इलाके में सदिग्ध गतिविधियों के बाद सेना (Army) की ओर से की गई गोलीबारी में दो आम नागरिकों की मौत हो गई. जबकि एक अन्य लोग घायल हो गया. भारतीय सेना (Indian Army) की व्हाइट नाइट कोर (White Knight Corps) के मुताबिक राजौरी के मिलिट्री हॉस्पिटल (Militry Hospital) के पास कुछ अज्ञात आतंकियों ने फायरिंग की, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. वहीं PTI के मुताबिक सेना के एक संतरी की ओर से कथित तौर पर गोलियां चलाई गई, जिसमें शलिंदर कुमार और कमल किशोर नाम के दो आम नागरिकों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. घटना के बाद से ही इलाके में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. नाराज लोगों ने आगजनी की और राजौरी-जम्मू हाईवे (Rajouri-Jammu Highway) को जाम कर दिया.
इसे भी पढ़ें: UNSC: पाकिस्तान को भारत की दो टूक, दोबारा नहीं होने दे सकते 26/11
अधिकारियों के मुताबिक घटना के बाद मौके पर तुरंत अतिरिक्त सुरक्षा बल को भेजा गया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि कथित तौर पर सेना की गोलीबारी में दोनों नागरिकों की मौत हुई है. नाराज लोग पूरे मामले की जांच और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.