उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा (Kupwara) जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 2 आतंकियों को मार गिराया. जम्मू और कश्मीर पुलिस (Jammu Kasmir Police) ने जानकारी देते हुए बताया कि कुपवाड़ा के माछिल इलाके में LOC टेकरी नार के पास सेना और पुलिस ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. आतंकी माछिल सेक्टर में LOC के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. मारे गए आतंकियों से 2 AK-47 राइफल, 2 पिस्टल और 4 हथगोले बरामद हुए हैं. घटना के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
ये भी पढ़ें : तमिलनाडु के मदुरै में RSS मेंबर के घर एक अज्ञात व्यक्ति ने फेंके पेट्रोल बम, पुलिस ने किया मामला दर्ज
30 सितंबर को अमित शाह का दौरा
सुरक्षाबलों को मिली ये सफलता अहम मानी जारी है. यह कामयाबी ऐसे समय में मिली है जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 सितंबर से जम्मू-कश्मीर के दौरे पर है. गृह मंत्री 3 दिन तक प्रदेश में रहेंगे.
ये भी पढ़ें : Ankita Murder Case: अंतिम संस्कार नहीं करने पर अड़े अंकिता के परिजन, दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की
शनिवार को बनाया गैर कश्मीरियों को निशाना
बतादें कि इससे पहले शनिवार को आंतकियों ने 2 बाहरी नागरिकों को निशाना बनाया था. आतंकियों ने पुलवामा (Pulwama) में 2 मजदूरों को गोली मारकर घायल कर दिया था. घायलों की पहचान शमशाद और फैजान कासरी के रूप में हुई थी. दोनों पीड़ित बिहार (Bihar) के बेतिया जिले के रहने वाले हैं.