जम्मू-कश्मीर के बारामुला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है. कश्मीर जोन के पुलिस अधिकारी के मुताबिक इलाके में कुछ और आतंकी छिपे हो सकते हैं इसको देखते हुए इलाके को घेर कर तलाशी ली जा रही है. वहीं कश्मीर घाटी के राजौरी के जंगलों में मुठभेड़ जारी है. पीआरओ, डिफेंस, जम्मू ने बताया कि अभी सुरभाबलों का मुठभेड़ अभियान चल रहा है और आतंकियोंसे संपर्क हो गया है.. सूत्रों के अनुसार जंगली इलाका इतना घना है कि, वहां पर ड्रोन की मदद से भी कुछ देख पाना संभव नहीं राजोरी-पुंछ जिले में जब आतंकवाद चरम पर था तो आतंकी केसरी हिल और आसपास के घने जंगली इलाकों व प्राकृतिक गुफाओं में पनाह लेते थे। उसी तर्ज पर फिर से आतंकी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.
आतंकी संगठन पीएएफएफ ने फिर ली जिम्मेदारी
नीरज चोपड़ा ने फिर लहराया भारत का परचम, वर्ल्ड चैम्पियन एंडरसन पीटर्स को हराकर जीती दोहा डायमंड लीग
दूसरी तरफ राजोरी के जंगलों में मुठभेड़ जारी है. आपको बता दें कि राजोरी में पांच जवानों की शहादत की जिम्मेदारी आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट ने ली है. आतंकी संगठन ने सोशल मीडिया पर कहा है कि वो जैसा चाहते थे उसी वैसा ही हुआ और आईईडी रिमोट से विस्फोट किया गया. आतंकी संगठन ने ये भी लिखा है कि कितना आसान है घात क्षेत्र में उकसा कर बुलाना ? कितना आसान है सेना की हर हरकत का पता लगाना.? हमने जंगलों को बहुत ही अच्छे से अपने लिए तैयार किया है?
राजौरी में 5 जवान हुए शहीद
राजौरी में पांच सेना के जवानों की शहादत पर राजनीतिक नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. पूर्व सीएम और नेशनल कॉफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि आतंकवाद की जितनी भी निंदा की जाए वो कम है. उन्होने शहीद के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. वहीं पीडीपी की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आतंकियों की कायरतापूर्ण कार्रवाई की निंदा की. उनका कहना है कि आतंकियों को देश कभी भी माफ नहीं करेगा. अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने भी राष्ट्र की सुरक्षा के लिए बलिदान देने वाले सैन्य जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राष्ट्र उन्हें हमेशा याद रखेगा.