Jammu Kahsmir: जम्मू-कश्मीर एक बार फिर आतंकी हमलों की वजह से सुर्खियों में है. यहां गुरुवार को आंतकियों ने टारगेट किलिंग (Target Killing) की एक और घटना को अंजाम दिया है. राज्य के अनंतनाग में दो गैर-कश्मीरी नागरिकों को गोली मार दी गई है. आतंकी हमले में घायल एक बिहार और दूसरा नेपाल का है. दोनों ही बोंदियालगाम इलाके में स्थित एक प्राइवेट स्कूल के कर्मचारी हैं.
घायलों के अस्पताल में करवाया गया भर्ती
घटना को लेकर कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, 'आतंकवादियों ने दो प्रवासी मजदूरों (एक बिहार और दूसरा नेपाल से) पर गोलियां चलाई हैं. दोनों अनंतनाग जिले के बोंदियालगाम में एक निजी एसएपीएस स्कूल में काम कर रहे थे. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.' बता दें कि घटना से जुड़ी पुरी जानकारी अभी आनी बाकी है.
आतंकवाद गिन रहा है अंतिम सांस -उप राज्यपाल
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि यहां आतंकवाद अंतिम सांस गिन रहा है. उन्होंने सभी से केंद्र शासित प्रदेश में स्थायी शांति और सामान्य स्थिति लाने में अपनी भूमिका निभाने की अपील की थी.