अमृतसर (Amritsar) से कटरा जा रही एक बस जम्मू कश्मीर (Jammu accident) के झज्जर कोटली (JHAJJAR KOTLI) इलाके में अचानक खाई में गिर गई है जिससे 10 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हैं. बस से श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रहे थे. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ये बस एक पुल से गुजर रही थी तभी अचानक पुल से नीचे गिर गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया.
IPL 2023 Final: चैंपियन बनी CSK, 5 विकेट से हारी गुजरात टाइटंस
हादसा क्यों हुआ? इसकी जांच की जा रही है. ये जगह जम्मू से करीब 35 किलोमीटर दूर है जबकि कटरा से 15 किलोमीटर दूर है.