जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के सोपोर में सुरक्षा बलों के बंकर पर बुर्के में पेट्रोल बम (Petrol Bomb) फेंकने वाली बम वुमेन गिफ्तार हो गई है. उस महिला की पहचान बारामूला (Baramulla) निवासी हसीना अख्तर के रूप में हुई थी, जो कथित तौर पर प्रतिबंधित महिला अलगाववादी समूह दुख्तारन-ए-मिलत (Dukhtaran-e-Millat) से जुड़ी है.
बता दें कि हसीना अख्तर ने बीते मंगलवार को सोपोर शहर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के शिविर के बाहर पेट्रोल बम फेंका था...उस वक्त वो बुर्के में थी. वारदात को अंजाम देने का उसका ये वीडियो पूरे देश में वायरल हुआ था. जिसके बाद से ही उसकी तलाश की जा रही थी. हालांकि उसके द्वारा फेंके गए बम से किसी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था.
पुलिस के मुताबिक हसीना अख्तर पर पहले ही यूएपीए के तहत तीन मामले चल रहे हैं. वो कुछ महीने पहले ही जमानत पर रिहा हुई थी. सूबे के IGP विजय कुमार के मुताबिक वह दो दिनों से गिरफ्तारी से बचने में सफल रही थी लेकिन सोपोर पुलिस ने उसे गुरुवार देर रात गिरफ्तार कर लिया.
ये भी देखें । Jammu Kashmir: पुंछ में गहरी खाई में गिरी गाड़ी, 9 लोगों की मौत