कटरा से जम्मू जा रही बस ( Bus caught fire near Katra ) में आग लगने से 4 यात्रियों की मौत की खबर है. इस हादसे में 20 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. बस वैष्णो देवी मंदिर ( Vaishno Devi Mandir ) के श्रद्धालुओं को लेकर जा रही थी.
कटरा से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर खरमल के पास बस में आग लगी. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बस के इंजन में आग लगी जिसने जल्द ही पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया. एडीजीपी जम्मू ने इससे जुड़ी जानकारी दी है.आग हादसे का शिकार हुई बस का नंबर JK14/1831 है. मौके पर FSL की टीम पहुंच गई है.
जम्मू जोन के एडीजी का बयान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. आग लगने के तुरंत बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया. बता दें कि वैष्णो देवी की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए कटरा ही बेस कैंप है. जम्मू जोन के एडीजी मुकेश सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में किसी तरह के धमाके की खबर सामने नहीं आई है. हालांकि उन्होंने ये भी जोड़ा कि फॉरेंसिक टीम ( Forensic Team ) पूरे मामले की जांच कर रही है.