Jammu Kashmir Footbridge Collapsed: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां के चेनानी ब्लॉक के बैन गांव के बेनी संगम में बैसाखी उत्सव के दौरान एक फुटब्रिज गिर गया है. इस हादसे में 60 से ज्यादा श्रद्धालुओं के घायल होने की ख़बर है. जिसमें से 25 घायलों को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. वहीं 5 लोग की हालत गंभीर है, उनको GMC जम्मू रेफर किया गया है. इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है. मौके पर पुलिस और कई अन्य टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. उधमपुर के एसएसपी डॉ विनोद ने बताया कि मौके पर बचाव दल पहुंच गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.