Summer special train: जाना है बिहार तो हो जाइए तैयार, चल पड़ी है स्पेशल ट्रेन

Updated : May 03, 2023 06:20
|
Editorji News Desk


गर्मी की छुट्टियां मनाने आप अपने घर जा रहे हैं और ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है तो यह खबर आपके लिए ही है. भारतीय रेल (indian rail) ने आपके सफर को आसान बनाने के लिए समर स्पेशल ट्रेन(summer special train)चलाने की घोषणा कर दी है जिसमें आप टिकट बुक करवा सकते हैं. गर्मी की छुट्टियों (summer vacation) के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर आपकी सुविधा के लिए रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है. अब तक 23 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं. अब दो और ट्रेनें चलाई जा रही है.  पहली ट्रेन गुजरात के उधना(सूरत के पास) से बिहार के बरौनी (3 मई से 2 जून के बीच) और दूसरी दिल्ली के आनंद विहार से पटना(एक मई से 29 जून के बीच) के लिए चलाई जा रही है. 

ट्रेन संख्या  09033/09034 उधना-बरौनी-उधना समर स्पेशल ट्रेन मोकामा-पटना-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर होते हुए चलेगी. ट्रेन संख्या 09033 उधना-बरौनी समर स्पेशल 3 मई से 31 मई  तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार और बुधवार को उधना से रात 8:35 बजे चलेगी और अगली शाम 7:38 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, रात 8:56 बजे बक्सर, रात 9:45 बजे आरा, रात 10:25 बजे पटना, रात 11:15 बजे बख्तियारपुर, रात 11:45 बजे मोकामा रूकते हुए तीसरे दिन दोपहर 2 बजे बरौनी पहुंचेगी.
वापसी में गाड़ी संख्या 09034 बरौनी-उधना समर स्पेशल 5 मई से 2 जून तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को बरौनी से दिन के 11 बजे खुलकर दोपहर 12:08 बजे मोकामा, दोपहर 12:45 बजे बख्तियारपुर, दोपहर 13:55 बजे पटना, दोपहर बाद 5:05 बजे आरा, शाम 4:15 बजे बक्सर और शाम 5:55 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रूकते हुए अगले दिन शाम के 7  बजे उधना पहुंचेगी. इस स्पेशल में 2 टायर एसी का एक, 3 टायर एसी के दो स्लीपर क्लास के 15 और जनरल क्लास के चार कोच होंगे. 

इसके साथ ही डीडीयू-वाराणसी-प्रयागराज-कानपुर के रास्ते आनंद विहार रेलवे स्टेशन (anand vihar railway station) से पटना (patna)  के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 04066/04065 आनंद विहार-पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट एसी स्पेशल एक्सप्रेस अब सप्ताह में एक दिन के बजाए दो दिन चलाने का निर्णय लिया गया है. अब ट्रेन संख्या 04066 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एसी स्पेशल एक्सप्रेस, जो 1 मई शुरू हो चुकी है और आगामी 29 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार के साथ ही गुरूवार को भी आनंद विहार से चलेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 04065 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट एसी स्पेशल 2 मई से 30 जून तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार के साथ ही शुक्रवार को भी पटना से चलेगी. 

Summer Vacation

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?