यूपी (Uttar Pradesh) सहित उत्तर भारत में लगातार हो रही बारिश के चलते कोतवाली नदी (Kotwali River) उफान पर है. इस दौरान हरिद्वार-बिजनौर बॉर्डर (Haridwar-Bijnor Border) पर भारत नेपाल मैत्री बस बीच नदी में फंस गई. बस फंसने की सूचना पाकर पुलिस औए SDRF की टीम ने मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया. बस में करीब 53 यात्री सवार थे.
टल गया बड़ा हादसा
हालांकि गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. रेस्क्यू ऑपरेशन में सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. बताया जा रहा है कि हरिद्वार-बिजनौर बॉर्डर पर स्थित कोटावाली नदी का पुल क्षतिग्रस्त है. यही वजह है कि बस नदी में बने साइड के रास्ते से गुजर रही थी. तभी अचानक नदी का पानी बढ़ गया और बस नदी में फंस गई.
ये भी पढ़ें: Greater Noida: लिफ्ट हादसे में 4 की मौत के बाद एक्शन, आम्रपाली सोसाइटी को सील करने का आदेश जारी