Haryana: हरियाणा के झज्जर (Jhajjar) में गुरुवार रात कत्था बनाने वाली एक फैक्ट्री (Factory) से अचानक अमोनिया गैस (Ammonia gas leakage) का रिसाव होने लगा. इस हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का महौल बन गया. कई लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी. कुछ लोगों ने उल्टी की शिकायत भी की. खबर है कि कई लोगों को अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराना पड़ा. अफरा-तफरी के माहौल के बीच मामले की सूचना जिला प्रशासन के पास पहुंची. फैक्ट्री से पूरे स्टाफ को निकाला गया. स्थानीय लोगों को भी सूचित किया गया. पुलिस और दमकल ने फैक्टरी में पहुंच कर करीब आधे घंटे बाद पाइप के वॉल को बंद किया, लेकिन पाइपों से धीमा गैस रिसाव होता रहा. प्रशासन के मुताबिक अब हालात काबू में है.
प्रशासन की तरफ से दमकल विभाग की दो गाड़ियों को मौके पर बुलाकर पानी का छिड़काव भी कराया गया ताकि लिकेज हुई गैस के प्रभाव को कम किया जा सके. लोगों से मास्क (Mask) लगाने की भी अपील की गई है. अब तक किसी के जान-माल की नुकसान की खबर नहीं है.
यह भी पढ़ें: Gujarat Gas Leak: सूरत में केमिकल लीक होने के चलते बड़ा हादसा, 6 लोगों की मौत
वहीं उत्तर प्रदेश के रायबरेली में भी गैस के रिसाव से हड़कंप मच गया. लोगों को सांस लेने में तकलीफ अचानक से होने लगी. गुरुवार की सुबह करीब 3 बजे आधा शहर उस समय दहशत में आ गया, जब अचानक लोगों का दम घुटने लगा. हालांकि फिलहाल सभी सुरक्षित हैं.