यूपी में शामली पुलिस (Shamli Police) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. ऑपरेशन पाताल (Operation Paatal) के तहत झिंझाना पुलिस ने जंगल में चल रही अवैध तमंचा फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने मौके से TOP-10 अपराधी (Top-10 Criminals) को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में तमंचे और तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किए है. सीओ बिजेन्द्र सिंह भडाना ने बताया कि एसएसपी सुकीर्ति माधव (SSP Sukirti Madhav) द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन पाताल के तहत मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चौकी चौसाना के जंगलों में छापा मारा. जहां मौके पर आरोपी अलीसान तमंचे बनाने का काम करता हुआ पकड़ा गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी पर दर्ज हैं 9 मुकदमे
तमंचा फैक्ट्री चला रहे आरोपी अलीसान पर हरियाणा और यूपी में 9 मुकदमे दर्ज हैं. हरियाणा के पानीपत में 2018 में डकैती और अवैध हथियार का मुकदमा दर्ज हुआ था. इसके अलावा झिंझाना और कैराना थाने पर जान लेवा हमले, अवैध हथियार, गैंगस्टर और गुंडा एक्ट के 8 मुकदमें भी दर्ज हैं.