आईआईटी (Indian Institute of Technology Kharagpur) खड़गपुर में तेलंगाना से आकर पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने सुसाइड कर लिया. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर की तरफ से एक बयान जारी कर इसकी जानकरी दी. आईआईटी खड़गपुर की तरफ से बताया गया है कि आईआईटी खड़गपुर के छात्र, कर्मचारी और संकाय सदस्य इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में चौथे वर्ष के छात्र के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं.
ये भी पढ़ें: Israel-Palestine War: क्या ईरान में रज़ावी दरगाह पर फहराया गया काला झंडा? जानिए पूरा मामला
पुलिस घटना की जांच कर रही है. IIT की तरफ से परिवार को सूचित कर दिया गया है. परिजन बुधवार की सुबह कॉलेज पहुंचे. आईआईटी की तरफ से कहा गया है कि पूरा संस्थान इस अपूरणीय क्षति पर शोक व्यक्त करता है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता है.