Bihar Extortion Application : क्या आपने आज तक रंगदारी का खत देखा है? बिहार के नवादा के तिलैया जंक्शन पर रंगदारी मांगने का यही खत चस्पा किया गया और ये वायरल हो रहा है. यहां सूचना पट पर चिट्ठी मिलने से हड़कंप मच गया.
इसमें विधिवत 'सेवा में... सविनय निवेदन है' से बात शुरू की गई. कहा गया कि अगर पचास लाख रुपये नहीं दिये गये तो बड़ा बाबू और गेटमैन की हत्या कर दी जाएगी. इस पत्र को रेल अधीक्षक गया के नाम पर लिखा गया. इसकी खबर पुलिस को दे दी गई.
रंगदारी मांगने वाले ने शिष्टाचार का पूरा ख्याल रखा और इसी वजह से इस पत्र पर लोग चुटकी भी ले रहे हैं. रंगदारी मांगने वाले का नाम मखन दादा लिखा हुआ है. हालांकि, पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी देखें- Bihar Electricity Rates: बिहार में महंगी हो गई बिजली, जानें कितने बढ़ गए रेट