इंडियन रेलवे की ओर से चलाई गई स्पेशल ट्रेनों के बावजूद होली पर इस बार कई यात्री परेशान हुए. सोमवार सुबह भी देश के कई रेलवे स्टेशंस पर भारी भीड़ देखने को मिली. ट्रेन में घुसने की होड़ के बीच कुछ जगह लोग मारामारी और धक्का-मुक्की भी करते नजर आए. बिहार और उत्तर प्रदेश (यूपी) में तो कई जगहों पर सुबह भारी भीड़ के चलते लोगों को ट्रेनों में लटक कर सफर करना पड़ा. पटना में तो लोकल ट्रेन में चढ़ने के लिए रेलवे प्लैटफॉर्म से ज़्यादा भीड़ पास में रेल ट्रैक पर दिखी. ट्रेन में चढ़ने की मारामारी के बीच कुछ जगह लोगों में बहसबाजी और धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई, जबकि कई यात्री जख्मी भी हुए.
वेटिंग टिकट ले करना पड़ा सफर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के आने पर जो लोग गेट से अंदर नहीं घुस पा रहे थे, उन्होंने इमरजेंसी विंडो (आपातकालीन खिड़कियों) से अंदर घुसने के प्रयास किए. कुछ सफल रहे, जबकि कई इस दौरान घायल हुए. किसी के खरोंच आई तो कोई चप्पल और पन्नी में लिया हुआ सामान गंवा बैठा. वैसे, ज्यादातर लोग वेटिंग टिकट पर सफर करने वाले रहे और इसी वजह से आरक्षिण बोगियां का हाल जनरल बोगी से बदतर जैसा नजर आया. ट्रेन के गेट पर लटकने के अलावा कुछ लोगों ने रेलगाड़ी की कपलिंग पर बैठकर सफर किया.
540 अतिरिक्त ट्रेनों का था इंतजाम
होली और इस पर्व से ऐन पहले ये मारामारी तब देखने को मिली जब भारतीय रेल ने विशेष रेलगाड़ियों का खास इंतजाम किया था. इस बार 540 अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया था ताकि स्थिति भी काबू में रहे और यात्री आराम से अपने-अपने गंतव्यों तक पहुंच सकें. दिल्ली-पटना, दिल्ली-भागलपुर, दिल्ली-मुजफ्फरपुर, दिल्ली-सहरसा, गोरखपुर-मुंबई, कोलकाता-पुरी, गुवाहाटी-रांची और नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी जैसे रेलवे मार्गों पर देश भर के प्रमुख स्थलों को जोड़ने के लिए ट्रेनें चलाई गईं.
ये भी पढ़ें : Kangana Ranaut: 'हिमाचल से नहीं लड़ूंगी चुनाव', लोकसभा टिकट मिलने के बाद वायरल हुआ कंगना का पुराना ट्वीट