Holi 2024: पूरे देश में होली (Holi ) पूरे धूमधाम से मनाई जा रही है. देश के अलग अलग हिस्सों में स्थित देवालयों में भी रंगोत्सव बहुत उल्लास के साथ मनाया जा रहा है.
मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल वन में श्रद्धालुओं द्वारा जमकर होली खेली गई. इसके अलावा श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती की गई. वहीं, झारखंड के देवघर में बाबा बैद्यनाथ मंदिर में भक्तों ने धूमधाम से होली मनाई.
ये भी पढ़ें: Delhi Traffic Police ने होली को लेकर जारी की एडवाइजरी, जानें एहम बातें
होली के पर्व पर हर कोई खुशियों के रंग में डूबा हुआ है. बिहार राज्य के गया में साधु संतो ने होली खेली. रामानुनाचार्य मठ में संतो द्वारा फाग महोत्सव मनाया गया. वहीं, ओडिशा के पुरी में सुप्रसिद्ध कलाकार सुदर्शन पटनायक ने रेत पर कलाकृति बनाकर देश को होली की शुभकामनाएं दी.