हरियाणा के हिसार में रविवार को ट्रिपल मर्डर का समाचार है. दरअसल, हिसार के कृष्णा नगर में एक शख्स राकेश पंडित ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी और दो सालों को गोली मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
UP conversion case: धर्म परिवर्तन मामले में महाराष्ट्र से गिरफ्तार हुआ शाहनवाज खान
घटना के बाद से ही इलाके में मातम पसरा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक राकेश पंडित ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से इस घटना को अंजाम दिया और बच्चों को संग लेकर फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि ये वारदात घरेलू कलह के चलते हुई है.