पहाड़ी राज्यों के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी (fresh snowfall) का दौर जारी है. हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) के कुल्लू, लाहौल, स्पीति, किन्नौर और शिमला जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है जबकि निचले इलाकों में हल्की बारिश हुई है इसके चलते यातायात पर असर पड़ा है. बर्फबारी के कारण तीन राष्ट्रीय राजमार्गों समेत करीब 200 सड़कें प्रभावित हुई हैं. लाहौल-स्पीति के जिला प्रशासन ने पर्यटकों को अलर्ट किया है और हिमस्खलन के कारण एनएच-3, एनएच-505, एनएच-26 बंद कर दिया गया है.
हिमाचल के निचले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है इसके ठंड बढ़ गयी है, हालांकि रविवार को मौसम साफ रहने का अनुमान है.