Heavy Rain in Himachal Pradeshe: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भारी बारिश (heavy rain) का कहर लगातार जारी है, यहां लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां ऊफान पर है. यहां पर मनाली से चंद किमी पहले हाईवे की एक लेन ब्यास नदी में बह गई. कुल्लू में स्थित ब्यास नदी में पानी के बहाव के बीच फंसे पांच लोगों को NDRF की टीम ने सुरक्षित बचाया.
वहीं प्रदेश में भूस्खलन की कई घटनाओं में अबतक पांच लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक शिमला जिले के कोठगढ़ इलाके में भूस्खलन से एक घर ढह गया जिसमें परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई.
वहीं राज्य में रावी, ब्यास, सतलुज, चिनाब सहित सभी प्रमुख नदियां उफान पर हैं. मनाली से चंद किमी पहले हाईवे की एक लेन ब्यास नदी में बह गई. पर्यटकों और यात्रियों को भारी बारिश के दौरान यात्रा करने से बचने और नदी के पास न जाने के लिए कहा गया है.
मौसम विभाग ने प्रदेश की सात जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें चेतावनी दी गई है कि अगले दो दिन भारी बारिश होने की संभावना है. बाढ़ की स्थिती देखते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि भारी बारिश को देखते हुए 10 और 11 जुलाई की सभी सरकारी व निजी स्कूलों में छुट्टिया कर दी है.