Karnataka Hijab Row: कर्नाटक के उडुपी से उठे हिजाब विवाद पर हाई कोर्ट में सुनवाई मंगलवार को भी जारी रही. अब इस मामले में बुधवार को 2.30 बजे सुनवाई होगी. वहीं मंगलवार को कर्नाटक हाई कोर्ट (High Court) में सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने इस बहस को फिलहाल रोकने की अपील की है.
याचिकाकर्ता आयशा अल्मास और उडुपी के छात्राओं के वकील मोहम्मद ताहिर ने दलील देते हुए कहा कि कई राज्यों में चुनाव हो रहे हैं और कर्नाटक हाई कोर्ट में हो रही इस सुनवाई का ध्रुवीकरण के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.
इसलिए इस मुद्दे का राजनीतिक इस्तेमाल रोकने के लिए बेहतर होगा कि हिजाब विवाद की सुनावई 28 फरवरी तक के लिए टाल दिया जाए. गौरतलब है कि कर्नाटक हाई कोर्ट छात्राओं की याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है, जिसमें शैक्षणिक संस्थानों में सिर पर स्कार्फ के इस्तेमाल पर रोक को चुनौती दी गई है.