उत्तराखंड (Uttarakhand) के औली में सोमवार सुबह हुई बर्फबारी (Heavy snowfal) से ठंड बढ़ने के साथ ही हर तरफ बर्फ की चादर बिछ गई है. लेकिन चारों तरफ मनमोहक नजारा देख सैलानियों के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई है. पर्यटक स्नोफॉल और खूबसूरत नजारे का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं. बद्रीनाथ मंदिर के पास भी हुई भारी बर्फबारी के कारण सुबह के वक्त मंदिर पूरी तरह से बर्फ से ढक दिखा. वहीं जम्मू-कश्मीर के डोडा और मुगल रोड इलाके में भी भारी बर्फबारी के कारण सड़कों पर आधा से एक फीट तक बर्फ की मोटी चादर जम गई है, जिससे कुछ जगहों पर आवाजाही बंद है. मौसम विभाग ने मंगलवार तक कश्मीर में बारिश और बर्फबारी होने के संभावना जताई है.
वहीं पहाड़ी इलाकों मे हुई बर्फबारी के कारण उत्तर भारत में ठंड और ठिठुरन बढ़ गई है. जिससे बचने के लिए कहीं लोग घरों से कम निकल रहे हैं तो कहीं आग जलाकर ठंड को मात देने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: नफरती भाषण पर 76 वकीलों की CJI से गुहार, मामले में कार्रवाई की मांग