Heavy Rainfall: देशभर में भारी बारिश ने लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. इस बीच अब बारिश के कारण यमुना नदी का जलस्तर बढ़ता ( Water level of River Yamuna rises) जा रहा है. हालात को देखते हुए यूपी (Uttar Pradesh) प्रसाशन ने बड़ा कदम उठाया है. मथूरा के एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने जानकारी दी है कि नदी किनारे के सभी पुलिस स्टेशनों को इलाके में निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने यह भी बताया है कि एजेंसियों से भी समन्वय स्थापित किया जा रहा है ताकि जलभराव होने पर लोगों को तुरंत निकाला जा सके.
पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश से लोगों को नई मुसीबत
बता दें कि पिछले तीन चार दिनों से दिल्ली, यूपी और पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश से लोगों को नई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, देश के कई इलाकों में नदियां उफान पर हैं. खास कर यूपी और बिहार में नदियों का जल स्तर बढ़ गया है. हालात को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें पहले से सतर्क हैं.