Uttar Pradesh Weather Update Today : उत्तरप्रदेश (Uttar pradesh) में इन दिनों भारी बारिश (Heavy Rain in Delhi NCR) और बाढ़ (flood) के चलते जनजीवन पूरी तहर से अस्त-व्यस्त है. प्रदेश के 8 जिलों में तो हालात भयावह हो गए हैं. भीषण बाढ़ के चलते प्रदेश के कई जिलों में लोगों के हताहत होने की खबर हैं. वहीं यूपी के फिरोजाबाद (firoazbad) में भारी बारिश के के चलते कई जगहों पर मकान गिरने (house collapse) की खबरें भी सामने आई है. बाढ़ के पानी का स्तर इतना है कि उनमें पूरी की पूरी गाड़ी तक समा जा रही है. बीते 24 घंटों में कम से कम 16 लोगों की मौत (16 people died) की खबर है.
ये भी देखें : बारिश से थमी रफ्तार, दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस वे में लगा 5 Km लंबा जाम
दरअसल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश ने कई जिलों में तबाही मचा रखी है. अलग-अलग जगहों से मकान गिरने की खबरें सामने आ रही है. जिसके चलते कई लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार शिकोहाबाद (Shikohabad) में एक मकान के गिरने से एक 6 साल के बच्चे की मौत (death of 6 year old child) की पुष्टि हुई है. वहीं 7 लोगों के हताहत होने की खबर हैं. जसराना में भी एक मकान गिरने से एक शख्स की दब कर मौत हो गई.
फिरोजाबाद में लगातार होती बारिश के कारण 100 से अधिक गाड़ियां बाढ़ के पानी में डूब गयी. हालात को देखते हुए कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं.