बारिश से बेहाल हिमाचल प्रदेश में कई दिनों बाद भी हालात मुश्किल बने हुए हैं... प्रदेश के कई क्षेत्रों में सड़क, बिजली पानी और संचार सेवाएं ठप पड़ी हैं लेकिन आसमानी आफत है कि थमने का नाम ही नहीं ले रही और बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. मंडी समेत कई इलाकों में अभी भी बारिश जारी है.
ये तस्वीर विक्टोरिया ब्रिज की है जो अपने आपमें ही हालातों की भयावहता बताने के लिए काफी है. इस बीच प्रदेश के रोहड़ू इलाके में बादल फटने का भी समाचार है. मौसम विभाग ने सोमवार से फिर भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. प्रशासन ने प्रदेशवासियों और सैलानियों से भी सावधानी बरतने की अपील की साथ ही स्कूलों को भी बंद रखने का निर्देश दिया.