नूंह हिंसा के बाद हरियाणा पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रही है. इसी कड़ी में बुधवार देर रात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद हिंसा के वॉन्टेड अपराधी को गिरफ्तार किया है. अस्पताल ने जानकारी दी कि आरोपी के पैर में गोली लगी थी और फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. हालांकि, उसके पैर में लगी गोली को निकाल दिया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस को आरोपी की सूचना मिली थी जिसके बाद घेराबंदी कर उसे पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया गया. खतरे को भांपकर आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की और पुलिस की जवाबी फायरिंग में वो घायल हो गया.
आरोपी के पास से पुलिस ने एक अवैध देसी कट्टा, 1 खाली राउंड व एक मोटर साइकिल बरामद की है. अहम ये है कि हिंसा के बाद से हरियाणा पुलिस एक्शन मोड में है और अबतक 292 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. हिंसा के मामले में 61 FIR दर्ज की गई हैं.
Chandrayaan 3: सात समंदर पार से छलका देश के लिए प्यार, न्यूयॉर्क का ये Video जीत लेगा दिल