Haryana News: सूरजमुखी के बीज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की मांग को लेकर हरियाणा में किसानों (farmer protest) का प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शनकारी किसानों ने कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) के शाहाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 को जाम कर दिया है. मौके पर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है, पुलिस ने चारों तरफ बैरिकेडिंग कर दी है. टकराव के हालात को देखते हुए पुलिस ने थ्री लेयर सुरक्षा तैनात कर दी है. नेशनल हाईवे पर ही लंगर का इंतजाम किया गया है.
किसान नेता गुरनाम चढ़ूनी (Farmer leader Gurnam Chadhuni) के मुताबिक जब तक उनकी सूरजमुखी को MSP पर खरीदने की मांग पूरी नहीं होती, तब तक रास्ता ब्लॉक रहेगा. इस मुद्दे को लेकर कई बार सरकार से बात हुई है, लेकिन उन्होंने कोई गंभीरता नहीं दिखाई.