हरियाणा (Haryana) के हिसार (Hisar) में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. हिसार जिले के आदमपुर-अग्रोहा मार्ग पर कार एक पेड़ और बिजली के खंभे से (tree and an electric pole)
टकरा गई. इस जोरदार टक्कर की वजह से कार पलट गई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक ये हादसा तब हुआ जब कार सवार लोग आदमपुर के एक शादी समारोह में शिरकत करने के बाद लौट रहे थे.
पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान कर ली गई है. ये सभी हिसार के रहनेवाले हैं. इनमें खाडा गांव के सागर (23) शोभित (22), किशनगढ़ गांव के अरविंद (24), अभिनव (22), अशोक (25) और दीपक (23) हैं. पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल भुनेश (25) राजस्थान के सूरतगढ़ का निवासी है.