दिल्ली से सटे गुरुग्राम (Gurugram) में ऐसी घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. यहां एक नामी रेस्टोरेंट ने दिव्यांग महिला (physically disabled woman) को अंदर एंट्री करने की परमिशन नहीं दी. पीड़िता का आरोप है कि रेस्टोरेंट में उसे यह कहकर जाने नहीं दिया कि इससे अन्य ग्राहकों को परेशानी होगी. इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है. इसे लेकर अब रेस्टोरेंट की काफी आलोचना हो रही है.
पीड़ित महिला सृष्टि पांडे दिल्ली की रहने वाली हैं, और वह शुक्रवार को परिवार और दोस्तों के साथ एक नामी रेस्टोमेंट में गई थी लेकिन कर्मचारियों ने उनकी व्हीलचेयर (wheelchair) को अंदर नहीं जाने दिया. इस पर साथ में मौजूद अन्य लोगों ने भी अनुरोध किया कि दिव्यांग होने के नाते उन्हें अंदर जाने दिया जाए लेकिन कर्मचारियों ने अनसुना कर दिया. पीड़िता का दावा है कि प्रवेश नहीं मिलने की वजह से उन्हें रेस्टोरेंट के बाहर बैठना पड़ा. इससे उनका उपहास हुआ.
युवती ने सोशल मीडिया के जरिये इस घटना की जानकारी आम लोगों तक साझा की, जिसके बाद मामला तूल पकड़ने पर रेस्टोरेंट मैनेजमेंट ने दिव्यांग युवती से माफी मांगी है. मैनेजमेंट की तरफ से गौतमेश सिंह नाम के एक शख्स ने ट्वीट करते हुए मामले की जांच करने और दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.
ये भी पढ़ें: Amit Shah की 'धोबी का…' टिप्पणी पर Harish Rawat का पलटवार- भौकूंगा भी, काटूंगा भी
बता दें कि पिछले साल सितंबर में दिल्ली के एक मशहूर रेस्टोरेंट ने महिला को सिर्फ इसलिए एंट्री देने से इनकार कर दिया था, क्योंकि वो साड़ी पहनकर आई थीं. हालांकि काफी हंगामा मचने के बाद रेस्टोरेंट को माफी मांगनी पड़ी थी.